श्री जैन तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष पार्षद मधु बागरेचा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल से भेंट कर उनसे सुजानगढ़ में आचार्य महाश्रमण के नाम से कन्या सुरक्षा सर्किल बनाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री को बताया कि कन्या सुरक्षा सर्किल के कारण बालिकाओं के प्रति समाज में जागृति के लिए प्रेरणा प्राप्त होगी। मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन प्रदान किया है। प्रतिनिधि मंडल में विमला लोढ़ा, निशा डोसी व गोपालपुरा की सरपंच सविता राठी शामिल थी।