मा. भंवरलाल मेघवाल ने किया सेनेटरी नेपकिन वेडिंग मशीन का उद्घाटन

नगरपरिषद द्वारा शहर के विभिन्न बालिका विद्यालयों एवं कन्या महाविद्यालय में लगाई गई सैनेटरी पेड वेडिंग मशीन का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने उद्घाटन किया। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं को सम्बोधित करते हुए काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि सरकार बालिका शिक्षा के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने महाविद्यालय प्रशासन से महाविद्यालय में व्यवसायिक शिक्षा के विषय शुरू करने का आग्रह करते हुए छात्राओं से कहा कि वर्तमान समय व्यवसायिक शिक्षा का है। इसलिए अपने जीवन में सफलता के नये आयाम पाने के लिए व्यवसायिक शिक्षा के माध्यम से हुनर सीखें।

मेघवाल ने कहा कि बेरोजगारों को रोजगार देने की राज्य सरकार की मंशा है, इसके लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है। काबिना मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार भत्ता दे रही है। इससे पहले मेघवाल के महाविद्यालय पंहूचने पर एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हे सलामी दी गई तथा पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद आपदा प्रबंधन मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने फीता काट कर एवं भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा वेडिंग मशीन का बटन दबा कर एवं दस रूपये के सिक्के डालकर सेनेटरी पेड लिया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विद्याद्यर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, आयुक्त बसन्त कुमार सैनी, प्राचार्या डॉ. साधनासिंह, पार्षद उषा बगड़ा, पार्षद मधु बागरेचा मंचासीन थे।

कार्यक्रम में धर्मेन्द्र कीलका, पार्षद इकबाल खान, इकबाल खान खन्ना बिल्डर्स, मो. इदरीश गौरी, बजरंग सैन, ओमप्रकाश ऑपरेटर, विद्याप्रकाश बागरेचा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. साधनासिंह ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का शॉल, माला एवं श्रीफल प्रदान कर स्वागत किया। व्याख्याता डॉ. जयश्री सेठिया, सुधीर शर्मा, प्रियंका लाटा, किरण फतेहपुरिया, माधुरी सारस्वत ने अतिथियों को माला पहना एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। संचालन डॉ. चित्रा दाधीच ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here