सुजानगढ़ आबकारी पुलिस ने अवैद्य शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए चण्डीगढ़ बिक्री की 425 कार्टून शराब पकड़ी है। आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशानुसार चुनाव के मध्यनजर मुखबीर की सूचना पर शोभासर टोल नाके पर नाकाबंदी के दौरान तलाशी अभियान में एक ट्रक नं. आरजे 04 जीबी 8113 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें चावलों की भुसी/छिलकों के बोरों बीच छुपा कर ले जाई जा रही अवैद्य शराब के 425 कार्टून बरामद किये। पकड़े गये इन कार्टूनों में चण्डीगढ़ बिक्री की कुल 5100 बोतलें हैं।
आबकारी पुलिस ने ट्रक चालक भजनलाल पुत्र किशनाराम विश्नोई निवासी भीमगड़ा पुलिस थाना सरवाड़ा, तहसील चितलवाना जिला जालौर तथा खलासी नरेश पुत्र खीयाराम विश्नोई निवासी छुराचंद पुलिस थाना सरवाड़ा, तहसील चितलवाना जिला जालौर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अम्बाला के नारायणगढ़ रोड़ से जोधपुर की पशु आहार की एक फर्जी बिल्टी भी मिली है। आबकारी पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे 06 नवम्बर तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपे जाने के आदेश दिये गये। कार्यवाही करने गई आबकारी पुलिस की टीम में आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में जमादार लीलाधर, जमादार राजेन्द्र प्रसाद, कांस्टेबल भंवरसिंह, प्रेमप्रकाश व लालाराम शामिल थे।