
आखिरकार मौहल्लेवासियों के संघर्ष की जीत हुई। नगरपरिषद द्वारा साधारण सभा की बैठक में शहर के विभिन्न मौहल्लों में हाई मास्क लाईट लगाने का निर्णय लिया गया। जिसके तहत हनुमान धोरा मौहल्ले के भारत माता चौक में भी एक हाई मास्क लाईट लगाना तय हुआ था। लेकिन बाद अन्य सभी चिन्हित स्थानों पर हाई मास्क लाईट लग गई, लेकिन भारत माता चौक की लाईट राजनीतिक कारणों के कारण फाउण्डेशन भरने के बाद अटक गई।
जिस पर युवा नेता नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में मौहल्लेवासियों ने सभापति, आयुक्त, उपखण्ड अधिकारी, कलेक्टर तक को ज्ञापन दिये, प्रदर्शन किये और सभी से भारत माता चौक में स्वीकृत हाई मास्क लाईट लगवाने की मांग की। बार-बार ज्ञापन देने एवं लगातार आन्दोलन करने के बाद शुक्रवार दोपहर को ठेकेदार ने हाई मास्क लाईट लगाने का काम शुरू कर दिया और देर शाम को लाईट लगा दी। लाईट लगने पर मौहल्लेवासियों ने आपस में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया।