
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर के नेतृत्व में हनुमान धोरा मौहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी एवं नगरपरिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर सीवरेज सम्बंधी कार्य में अनियमितता एवं भेदभाव का आरोप लगाया। ज्ञापन में बताया गया है कि मौहल्ले में 15, 16 व 17 नं. वार्ड हैं तथा तीनों ही वार्डों में पार्षदों की मनपसन्द गलियों मेंं सीवरेज का काम हुआ है, अन्य गलियों में नहीं हुआ है।
ज्ञापन में नगरपरिषद पर लापरवाही एवं भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सीवरेज से वंचित 24 गलियों को चिन्हित किया गया है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में शेरसिंह भाटी, सांवरमल, विनोद कुमार टेलर, रमेश कुमार पंवार, मदनलाल, अजय, संजयकुमार, अजय वर्मा, नवरतन, मंगतूराम, बाबूलाल, रूपचंद सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।