उमरा करने के लिए यात्रियों का दल रवाना

मक्का मदीना में उमरा करने के लिए सुजानगढ़ से यात्रियों का एक दल रवाना हुआ है। यह दल शनिवार सुबह नई दिल्ली से जेद्दाह के लिए रवाना होगा। जेद्दाह से मक्का-मदीना पंहूचेंगे। जहां पर उमरा कर देश में अमन व चैन एवं तरक्की की दुआ करेंगे। समाजसेवी हुसैन खां नसवाण के साथ उनकी पत्नी शमीम बानो, शेर मोहम्मद, सादिया बानो, मोहम्मद खुर्शीद आदि उमरा के लिए रवाना हुए है।

हज उमरा के लिए रवाना होने वाले यात्रियों को विदा करने के लिए आरीफ खान हासमखानी, मेहताब खान नसवाण, कादर खान, मुराद खान, नत्थू खां, बाबू खां, लालचंद बेदी, सराज खान, मुश्ताक खान, मनफूल खान, दिनेश, छोटू खां नसवाण, मुमताज खां नसवाण, मो. रज्जाक खां खुड़ी, सहित बड़ी संख्या में मौहल्ले के लोग आये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here