
एक वानर की मृत्यु पर बजरंग दल व गौ पुत्र सेना के कार्यकर्ताओं ने बैकुण्ठी निकाल कर उसका अंतिम संस्कार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंकटेश्वर मन्दिर के सामने स्थित एक गली में कुछ कुत्तों ने एक वानर पर कुछ कुत्तों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।
कुत्तों के हमले से गम्भीर घायल हुए वानर ने दम तोड़ दिया। जिस पर बजरंग दल व गौ पुत्र सेना के बबलू बजरंगी, विजय मोदी, श्रवण पारीक, विजय चौहान, विक्की ढ़ेनवाल, कुलदीप दुगड़, विकास सराफ, गोलू स्वामी, रोहित लाटा, यशपाल चौधरी, ललित स्वामी, कर्ण सांखला, मुकेश बिजारणियां, विक्की सामरिया, सुमित शर्मा, हिमांशु टाक, गोपाल, कुबेर पारीक, मनीष मोदी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने मृत वानर की बैंकुण्ठी सजाकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली। शहर के चापटिया श्मसान में वानर का अंतिम संस्कार किया गया।