क्षेत्र में फैल रहे डेंगू की रोकथाम के लिए राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ की देखरेख में शहर के वार्डो में फोगिंग की गई। वार्ड नं. 40 में डेंगू रोगी विकास पुत्र भगवानाराम उम्र 20 वर्ष के मिलने के बाद पीएमओ डॉ. नरेन्द्रसिंह ने स्टाफ के साथ वार्ड में पंहूच कर फोगिंग करवाई तथा रोगी के परिजनों एवं आस-पड़ौस के लोगों की स्वास्थ्य जांच की। डॉ. नरेन्द्रसिंह ने बताया कि एएनएम ओम कंवर व अनिता ने रोगी के घर के पड़ौस में जो भी बुखार के रोगी थे, उनके रक्त के सैम्पल लिये गये तथा उन्हे दवा दी गई।
राठौड़ ने बताया कि शहर को मौसमी बिमारियों से मुक्त करने के लिए वार्ड बॉय खुशी मोहम्मद व आकिल हुसैन शहर के प्रत्येक वार्ड में फोगिंग करेंगे। दोनो वार्ड बॉय रोजाना दो से तीन वार्डों में फोगिंग करेंगे तथा जब तक तेज सर्दी पडऩी शुरू नहीं हो जाये, तब तक यह फोगिंग का कार्य चालू रहेगा तथा भविष्य में भी आवश्यकतानुसार समय-समय पर फोगिंग करवाई जायेगी। पीएमओ ने बताया कि शहर में अब 5-6 डेंगू के मरीज चिन्हित किये गये हैं, जिनमें से एक सुजानगढ़ का है, अन्य बाहर के हैं, सभी डेंगू रोगियों के फोन नम्बर सहित पूरी जानकारी ले ली गई है।
सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करे नगरपरिषद
मौसम में नमी के साथ ही गंदगी में पनपने वाले मच्छरों की रोकथाम के लिए राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय सक्रिय हो गया है, और शहर में फोगिंग शुरू करवा दी गई है। लेकिन नगरपरिषद द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जाये तथा कचरे के ढ़ेरों को समयबद्ध तरीके से उठाया जाये और नालियों की सफाई कर उनके कीचड़ को भी समय-समय पर उठाने से मच्छरों के लार्वा के पनपने पर रोक लग सकती है।
एक जगह पर जमा नहीं हो पानी
डॉ. राठौड़ ने बताया कि जहां पानी जमा होता है, वहां पर मलेरिया एवं डेंगू के मच्छर पनपते हैं। इसलिए पानी को एक स्थान पर जमा नहीं होने दे तथा पानी जमाव के स्थानों पर मिट्टी का तेल डालें, जिससे मच्छर नहीं पनपे।
बीसीएमओ भी करवाये फोगिंग
मौसमी बिमारियों के सर्वाधिक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं, तो बीसीएमओ कार्यालय को पीएमओ कार्यालय से प्रेरणा लेते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में फोगिंग करवानी चाहिए। जिससे क्षेत्र में मलेरिया, डेंगू आदि पर मौसमी बिमारियों पर काबू पाया जा सके।