नाथो तालाब के पास स्थित घोसी चौक में नगरपरिषद द्वारा निर्मित दुकानों की आज बुधवार को निलामी होगी। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि घोसी चौक में निर्मित 28 दुकानों की 06 नवम्बर बुधवार को सुबह 11 बजे निलामी होगी। निलामी में दुकानें लेने के इच्छुक व्यक्ति बुधवार सुबह 11 बजे से पहले धरोहर राशि पचास हजार रूपये नगद, बैंकर चैक या डी.डी. द्वारा परिषद कोष में जमा करा देेवे।
जिस व्यक्ति की धरोहर राशि जमा होगी, वह निलामी में भाग ले सकता है। सैनी ने बताया कि निलामी के पश्चात उच्चत्तम बोलीदाता को 25 प्रतिशत राशि मौके पर ही जमा करानी होगी तथा शेष 75 प्रतिशत राशि एक माह के भीतर जमा करवानी होगी, शेष राशि जमा नहीं होने पर जमा 25 प्रतिशत एवं धरोहर राशि जब्त कर ली जायेगी।