ठरड़ा शिवालय में हुई चोरी, दानपात्र तोड़ कर निकाले रूपये

निकटवर्ती गांव ठरड़ा के शिवालय मन्दिर में बीती रात को अज्ञात चोरों ने मन्दिर के गर्भगृह का ताला तोड़ कर दान पात्र से हजारों रूपये चोरी कर ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे मन्दिर के पुजारी अरविन्द दूबे जब मन्दिर की सफाई के लिए आया, तब उसने देखा कि मन्दिर के मुख्य दरवाजे का कुण्टा टूटा हुआ है तथा अन्दर के रखे हुए दो दानपत्रों में से एक गायब है। तब उसने इसकी सूचना मन्दिर के ट्रस्टियों को दी।

जिस पर ट्रस्टी जगदीश खोड़, विनय कुमार माटोलिया, पं. रमेशचंद शर्मा, विक्रमसिंह, राकेश रिणवा सहित अन्य शिव भक्त शिवालय पंहूचे। ट्रस्टियों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने मौका देखा। ट्रस्टी जगदीश खोड़ ने बताया कि चोरों ने मन्दिर में प्रवेश कर पहले एक दानपात्र को तोडऩे का प्रयास किया, जिसका ताला तो टूटा गया, लेकिन उसका लॉकर नहीं टूटा। इसके बाद चोरों ने दूसरे दान पात्र को उठाया और अपने साथ लेकर मन्दिर के पीछे स्थित खाली प्लॉट में ले गये और उसे वहां तोड़ कर उसमें दान में आये हुए रूपये निकाल कर ले गये। तीन चोरों में से दो मन्दिर के अन्दर वारदात को अंजाम देने में जुटे रहे तथा तीसरा बाहर खड़ा निगरानी करने में लगा हुआ था। खोड़ ने बताया कि पास के रामदेवरा मन्दिर तथा सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मन्दिर के ट्रस्टी जगदीश प्रसाद पुत्र नारायण राम जाट निवासी वार्ड नं. 3 सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 15 अक्टूबर की रात्री को करीब दो बजे तीन अज्ञात व्यक्ति आये और मन्दिर के मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र दानपात्र को चोरी कर ले गये। दानपात्र में करीब दो महीने का चढ़ावा 25-30 हजार रूपये था, जो चोर चोरी कर ले गये। आरोपियों की फुटेज सीसीटीवी में कैद है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here