राजकीय पी.सी.बी. उ.मा. विद्यालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 343 छात्राओं को साइकिल वितरित की। उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं संस्था प्रधानों तथा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि शिक्षा की गुणवता में सुधार के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। प्रदेश में शैक्षणिक विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा सुधार किये जा रहे हैं। मेघवाल ने कहा कि जल्द ही सैकण्डरी स्कूलों के लिए प्रदेश को 1200 प्रधानाध्यापक मिलेंगे तथा कोर्ट से अटकी हुई भर्तियों के लिए भी जल्द ही राज्य सरकार रास्ता साफ कर देगी।
मेघवाल ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज बच्चों को स्कूल तक जाने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है, लेकिन मैं अपने साथियों के साथ गांव से 15 किमी दूर खीचीवाला स्कूल में पढऩे के लिए पैदल जाता था तथा सोमवार को हम लोग बाजरी का आटा साथ लेकर जाते थे और शनिवार को घर वापस आते थे। ज्ञान को बड़ी ताकत बताते हुए उन्होने अभिभावकों से जागरूक होकर बालिकाओं को शिक्षा से जोडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृति, मिड डे मील, ट्रांसपोर्ट बाऊचर्स, दूध, मिड डे मिल कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। मेघवाल ने शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों से कहा कि वे विद्यार्थियों को कारगर व गुणवता परक शिक्षा प्रदान कर परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं आगामी शिक्षा सत्र में विद्यालयों में नामांकन वृद्धि करें। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने पर्यावरण प्रदूषण, दूषित खान-पान व मोबाईल के दुष्प्रभावों की जानकारी दी।
सीबीईओ श्याम सिंह चौहान ने छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने, स्वच्छता व जल शक्ति अभियान की महत्ता की जानकारी दी। प्रधानाचार्य धन्नाराम प्रजापत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की शैक्षणिक आवश्यकताओं से अवगत कराया तथा आगामी वर्ष परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं नामांकन वृद्धि का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर प्रधान गणेश ढाका, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, देहात अध्यक्ष विधाधर बेनीवाल, नगर अध्यक्ष रामावतार मंगलहारा, पार्षद अमित मारोठिया, केसरसिंह, धर्मेन्द्र किलका, युकां अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, मुन्नालाल, शिक्षक नेता रामचन्द्र गोदारा, कन्हैयालाल शर्मा मंचासीन थे। संस्था प्रधान धन्नाराम प्रजापत, कौशल्या गुलेरिया, मुन्नालाल, भागीरथ गुरड़ा, विजयसिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन एवं सरस्वती वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर खीचड़ व रामप्रसाद शर्मा ने किया।