मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने एक आदेश जारी कर निजी विद्यालयों को मध्यावधि अवकाश के दौरान विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिये हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह ने एक आदेश जारी कर सभी निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों निर्देश दिया है कि शिविरा पंचाग के अनुसार 22 अक्टूबर से 02 नवम्बर तक मध्यावधि अवकाश के कारण विधालय बंद रहेंगे, इस दौरान निजी विधालय खुले पाये जाने पर विभागीय नियमानुसार मान्यता रद्द करने की कार्यवाही की जायेगी।