
6 माह पहले मेगा हाईवे पर हुई स्कार्पियों एवं सात लाख रूपये नगद की लुट के आरोप में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। सब इंस्पेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार ने बताया कि ओमप्रकाश जाट निवासी चक राजियासर ने 24 मार्च रविवार को गुलेरिया तिराहे के पास मेगा हाईवे पर बीकानेर जाने का रास्ता पुछने के बहाने तीन युवकों द्वारा पिस्तोल दिखा कर स्कार्पियो गाड़ी व सात लाख रूपये नगद तथा दो एटीएम कार्ड एवं जमीन व गाड़ी के दस्तावेज और मोबाइल लुट कर ले जाने तथा जाने से मारने का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसमें पुलिस ने आरोपी विक्रम उर्फ विक्की पुत्र भगवानाराम विश्नोई उम्र 23 साल निवासी कृष्ण नगर, चाडी जिला जोधपुर तथा अशोक पुत्र भंवरलाल विश्नोई उम्र 23 साल निवासी मुकाम जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।