किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग

भारतीय किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी के रीडर को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। ज्ञापन में किसानों का राष्ट्रीयकृत बैंकों का ऋण माफ करने, सहकारी फसली ऋण पर लगी रोक हटाने, ब्याज मुक्त सहकारी ऋण उपलब्ध करवाने, सहकारी ऋण की सीमा बढ़ा कर तीन लाख रूपये करने, अल्पकालीन फसली ऋण का वितरण शीघ्र करवाने, ऑफ लाईन सत्यापन का लाभ देने, अतिवृष्टि व अनावृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने, फसल बीमा योजना का लाभ देने, बकाया बीमा क्लेम की राशि का भुगतान करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने, खरीद केन्द्र शीघ्र चालू करने, विद्युत दरों को बढ़ाने की अनुशंषा नहीं करने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में भारतीय किसान युनियन संघ के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर, भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष सवाईसिंह, तहसील मंत्री रामनिवास, देहात अध्यक्ष चैनरूप कस्वां, श्रवणसिंह राठौड़, सांवरमल नायक, भंवरलाल, सवाईदान सहित अनेक लोग शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here