
मूनलाइट सिनेमा हॉल में संगीत साधना संस्थान द्वारा संगीत के तराने का आयोजन किया गया। संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कलाकारों ने गायक मुकेश कुमार, किशोर कुमार, जगजीत सिंह और लता मंगेशकर के नगमों को अपने स्वर दिये। सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. साधनासिंह की अध्यक्षता एवं प्रयास सेवा संस्थान निदेशक डॉ. ईशा गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में सीताराम सोनी, राजेश इन्दोरिया, ओबीसी बैंक के लाडनूं शाखा प्रबंधक नितेश माथुर विशिष्ट अतिथि थे।
विकास सोनी, रफीक राजस्थानी, विनोद सैन, संदीप सोनी, सांवरमल प्रजापत, ललित शर्मा, शिव शर्मा, सुनीता रावतानी ने माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया। शंकर – वंशिका ने तुझे देखा तो ये जाना सनम, सांवर प्रजापत ने जुबां पे दर्द भरी, संदीप सोनी ने दिलबर मेरे, हरिप्रसाद रतनगढ़ ने तू कहे अगर, ध्वनि और डुगु ने सागर किनारे दिल ये पुकारे, शिव प्रसाद शर्मा, पल पल दिल के पास, आदित्य करवा ने मेरा जूता है जापानी, हफीज डीडवाना ने मंजिले अपनी जगह, अमित ने ओ साथी रे, श्याम करवा ने रात कली एक ख्वाब, मोहित ने गजल प्यार का पहला खत, संस्कृति कांगड़ा, चंचल मण्डावरिया और साबिर व नत्थू खान ने शानदार गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा। गिरधारी काबरा ने चंचल शीतल, अखिलेश शर्मा ने कव्वाली और गिरधर शर्मा ने गजल गाकर मन्त्र मुग्ध कर दिया। विनोद सैन ने लता मंगेशकर के बारे में जानकारी दी।
निरंजन सोनी, पवन तोदी, पुरुषोत्तम सोनी, दिलीप सेन, डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा, सूर्य प्रकाश मावतवाल, कानसिंह खालिद गौरी, डॉ. शर्मीला सोनी, आर्टिस्ट पंकजा तूनवाल, सोनू करवा, योगेश्वरी सेन, सुमन करवा, सरिता करवा, पूनमचंद सारस्वत, सांवरमल जालान, सुमनेश शर्मा, लालचंद बेदी, मीना थदानी, अरविंद विश्वेंद्रा, दिलीप कटारिया, प्रवीण शर्मा, सुरेश अरोड़ा, राम लखन, रतन सैन, नवरत्न पारीक, नवरतन पुरोहित, गोपाल पारीक सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश रावतानी ने किया।