
मुस्लिम छींपा वेलफेयर सोसायटी द्वारा एन.के. लोहिया स्टेडियम में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। छींपा समाज द्वारा यह दूसरा प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया है, जिसमें 50 जोड़ों का निकाह हुआ। कार्यक्रम में नव दाम्पतय बंधन में बंधे जोड़ो को मुबारकबाद देते हुए प्रदेश के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता का संदेश जाता है वहीं फिजूलखर्ची जैसी बुराई से भी बचा जा सकता है।
मेघवाल ने सफल आयोजन के लिए मुस्लिम छींपा वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए भविष्य में ऐसे आयोजनों को निरतंर जारी रखने क अपील की। कार्यक्रम में अहमदाबाद जमालपुरा से आये विधायक इमरान भाई खेड़ावाला ने आयोजक टीम की प्रंशसा करते हुए देशभर में समाज द्वारा सामूहिक विवाह जैसे आयोजन करवाने की अपील की। उन्होने समाज के युवाओं को शिक्षित बनकर सामाजिक कुरीतियां दूर करने की अपील की। कार्यक्रम में आये पूर्व मंत्री यूनुस खान ने समाज को तालिम की महत्ता बताते हुए सभी को शिक्षित व एकजुट होने का संदेश दिया। उन्होनेें कहा कि कुरान, हदीस में शादी विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची को सामाजिक बुराई बताया गया है। खान ने कार्यक्रम की व्यवस्थाएं देखकर आयोजकों व टीम को बधाई दी। कार्यक्रम में आयोजन कमेटी के सचिव असलम मौलानी ने जश्न ए शादी सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रशासन व समाज के युवाओं द्वारा दिये गये सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, अहमदाबाद के साबिर भाई कादरी,निसार अहमद भीलवाड़ा, हाजी शम्सूद्दीन स्नेही, मो. असलम मौलानी, अजमल छींपा कुचामन, मेराज उल हसन बीदासर सहित अनेक प्रबुद्ध जनों ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में सभी 50 जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
सोसायटी के सदर मो. आसीफ जीनवा, सचिव मो. असलम मौलानी, कोषाध्यक्ष मो. हनीफ भाटी, उप सदर मो. फारूक राव, सह सचिव आवेश राव, उपकोषाध्यक्ष युसुफ कूकड़ा, प्रचार मंत्री लियाकत टाक की देख रेख में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में महबूब राव, गफ्फार कूकड़ा, हाजी मुन्ना जी, युसुफ रामगढ़ वाला, रफीक खां, सदीक राव, पप्पू हलवाई बीकानेर वाला, रमजान राव, इकबाल मौलानी सहित पूरा छींपा समाज जुटा हुआ था। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, नेता प्रतिपक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, एड. मोहम्मद दयान, एड. सलीम खान, नूर मोहम्मद पहाडिय़ान सहित समाज के प्रबुद्ध नागरिकगण मौजूद थे। सम्मेलन के दौरान देश-प्रदेश के कोने-कोने से आने वाले लोगों के लिए बैठने व भोजन की शानदार व्यवस्था की गई। पांडाल में महिलाओं व पुरूषों के प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं रहीं। अपने आप में अनुपम इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में दुल्हे घोडिय़ों पर बैठकर तो आये, लेकिन उनके साथ केवल बारात थी, न कोई बैंड था और न कोई डीजे। इसी प्रकार हजारों लोगों ने जमीन पर बैठकर एक साथ भोजन किया तो सामाजिक समानता ने नई उंचाईयां छू ली।
प्रदेश के कोने-कोने से आये थे जोड़े
मुस्लिम छींपा वेलफेयर सोसायटी के द्वितीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में विवाह बंधन में बंधने के लिए प्रदेश के कोने कोने से जोड़े आये थे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में सुजानगढ़ के 11, बीदासर के चार, नागौर के तीन, श्री डूंगरगढ़ के दो, बीकानेर के 13, लाडनूं के एक, कानूता के दो, जोधपुर के दो, फतेहपुर के एक, राजलदेसर के दो, कुचामन के एक, श्रीगंगानगर के दो, राजगढ़ के एक, रोड़ावाली हनुमानगढ़ के एक, लालगढ़ के एक, किशनगढ़ से एक, हुड़ास से एक सहित कुल 50 दुल्हे विवाह पांडाल में आये। जबकि सुजानगढ़ की 31, जयपुर की एक, श्रीगंगानगर की चार, बीदासर की तीन, हुडास की दो, राजगढ़ से एक, जोधपुर से एक, लाडनूं की तीन, राजलदेसर की एक, कानूता की एक व ईंयारा की दो दुल्हनों सहित कुल 50 दुल्हनों का पांडाल में एक साथ निकाह हुआ। सामूहिक विवाह में छींपा समाज द्वारा सभी 50 जोड़ों को घरेलू सामान के साथ 26 आईटम दिये गये। कार्यक्रम में तिरंगा, शिक्षित बनो, स्वच्छता रखने, प्लास्टिक का यूज बंद करने सहित अनेकों प्रेरणादायी स्लोगन पांडाल में आकर्षण का केन्द्र रहे।