राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयन्ति पर बुधवार को शहर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नगरपरिषद के सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को दिन निकलने के साथ ही नया बाजार चौक से प्रभात फेरी निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गांधी चौक पंहूची। रैली के दौरान गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम गाते हुए कर्मचारी चल रहे थे। रैली के गांधी चौक पंहूचने के पश्चात सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा सविता राठी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा, सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह, मुन्नालाल मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व नगरपरिषद कार्मिक उपस्थित थे। इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा नाथो तालाब पर दौड़ का आयोजन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच ने दौड़ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
उप पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र शर्मा, सीआई सत्येन्द्र कुमार, सब इन्सपेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्रदीप तोदी सहित पुलिस के जवानों एवं अन्य लोगों ने दौड़ में भाग लिया। इसी प्रकार राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति पर स्वच्छता एवं सिंगल युज प्लास्टिक रैली का आयोजन किया गया। शास्त्री प्याऊ से रवाना हुई रैली को अपर जिला न्यायाधीश रामपाल जाट, न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार सोलंकी, उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी, तहसीलदार अमरसिंह ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। रैली में नन्हे बच्चों ने गांधी बन कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसी प्रकार राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो ईकाईयों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर गांधी जीवन एवं दर्शन विषयक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. गजादान चारण ने जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य एच.एस. झूरिया, एस.आर. बालान, नेमीचंद शर्मा, डॉ. सुमित सहित सभी व्याख्याता उपस्थित थे। इसी प्रकार पंचायत समिति में उजियारी पंचायत एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी 29 पंचायतों के पीईईओ व सरपंचों को सम्मानित किया गया। शुन्य से 18 वर्ष तक के बच्चों का आंगनबाड़ी एवं विद्यालय में शत प्रतिशत नामांकन होने पर राज्य सरकार द्वारा यह पुरूस्कार दिया गया है। इसके साथ ही नागरमल गिवारिया, अनिल कुमार मीणा को 5100 रूपये का चैक, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्यामसिंह चौहान की अध्यक्षता एवं उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में गोपालपुरा सरपंच सविता राठी विशिष्ट अतिथि थी। इसी प्रकार भारत विकास परिषद एवं बैजनाथ गाड़ोदिया चैरिटेबल ट्रस्ट व स्व. दौलतदेवी एवं स्व. नत्थुराम शर्मा के सुपौत्र नरेन्द्र शर्मा के आर्थिक सौजन्य से वृंदावन धाम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम ने डॉ. एम.एम. व्यास के नेतृत्व में 87 युनिट रक्त का संग्रहण किया। शिविर में राजकीय महाविद्यालय, बालाजी नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों सहित 87 जनों ने रक्तदान किया। शिविर को सफल बनाने में शंकरलाल गोयनका, नेमीचंद शर्मा, आलोक शर्मा, गोपाल प्रजापत, कैलाश टेलर सहित अनेक लोग जुटे हुए थे। इसी प्रकार सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पॉलीथीन मुक्त भारत निर्माण में शिक्षकों, एनएसएस की स्वयंसेविकाओं, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य सभी छात्राओं ने श्रमदान कर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाया। प्राचार्या डॉ. साधनासिंह ने स्वच्छता का महत्व बताया।
इसी प्रकार निकटवर्ती गांव देवाणी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयन्ति पर सफाई एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। तहसीलदार आदूराम, सरपंच सुनीता भाटी, संस्था प्रधान जगदीश प्रसाद सैन ने हरी झण्डी दिखा कर रैली को रवाना किया। रैली में स्काउट प्रभारी जीवराजसिंह, सरदाराराम ढ़ाका, लीलाधर, गोपालाराम, पूनमकुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका सन्तोष, मनोज एवं विद्यार्थियों गांव के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। विद्यालय स्टाफ की ओर से ग्रामिणों को कपड़े के थैले भी वितरित किये गये। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री पर कविता, भाषण सुनाये। इससे पूर्व विद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें कक्षा 8 के विद्यार्थी राजेन्द्र भार्गव व विष्णु प्रजापत प्रथम आये, जिन्हे पारितोषिक दिया गया।
पं. अशोक कुमार ने स्वच्छता का संदेश दिया। प्रधानाध्याक महेश शर्मा ने महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री के बारे में बताते हुए देश की आजादी एवं प्रगति में उनके योगदान के बारे में जानकारी दी। संचालन श्यामसुन्दर शर्मा ने किया। अध्यापक चन्द्रभुषण तिवाड़ी, प्रमोद कुमार शर्मा, रामेश्वरलाल चौधरी, संदीप अग्रवाल, कमल स्वामी, बेबी कंवर ने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग किया।