चूरू जिला अग्रवाल महिला सम्मेलन द्वारा जिला अध्यक्ष सपना बगडिय़ा की अध्यक्षता में करवा चौथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती करवा चौथ एवं पूजन थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक सुनीता रावतानी व प्रेमलता राठी थे। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सपना बगडिय़ा ने कहा कि हमारी संस्कृति व हमारे पर्व हमें एक दूसरे के साथ परस्पर प्रेम व सद्भावना के साथ आनन्द मय जीवन जीने और सदैव आगे बढऩे की प्रेरणा देते हैं।
प्रतियोगिता में सुमन मिरणका प्रथम, कविता गोयल द्वितीय तथा पुनीता मंगलूनिया तृतीय रही। आयोजन के दौरान सुमन मिरणका का जन्म दिन भी मनाया गया। इस अवसर पर उमा तोदी, अनु तोदी, प्रियंका गोयनका, संगीता मोदी, पूजा अग्रवाल, निशा खेतान, सुमन जाजोदिया, संगीता तोदी, बिन्दू फतेहपुरिया, सीमा तोदी, सुमन खेतान, राखी तोदी, निर्मला खेतान, रेणु तोदी, अंकिता खेतान, चन्द्रकला तोदी, मेनका फतेहपुरिया सहित अग्रवाल समाज की अनेक महिलाऐं उपस्थित थी। संचालन महामंत्री रितु गाड़ोदिया ने किया।