तहसील के गांव जीली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला शर्मा आज गुरूवार को नई दिल्ली में समरसता आयरन लेडी अवार्ड से सम्मानित होगी। सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द विश्वेन्द्रा ने बताया कि इण्डो नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन द्वारा 31 अक्टूबर गुरूवार को नई दिल्ली के कृष्णन मेनन सभागार में भारत -नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सुजानगढ़ तहसील के गांव जीली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला शर्मा को समरसता आयरन लेडी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।
ऑर्गोनाईजेशन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार संस्था के प्रेस सचिव आर.एस. शर्मा ने बताया कि 22 राष्ट्रों के नैतिक समर्थन से स्व पोषित वित्तिय व्यय योजनान्र्तगत इस सम्मेलन का आयोजन होगा। समरसता आयरन लेडी अवार्ड के लिए विभिन्न राज्यों से 1765 महिलाओं के प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। जिनमें से चयन समिति के संयोजक अलीगढ़ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति मोहम्मद शब्बीर के सानिध्य में चयन समिति ने सुजानगढ़ तहसील के गांव जीली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या कमला शर्मा का समरसता आयरन लेडी अवार्ड के लिए चयन किया है। चयन समिति सदस्य पंजाब सांस्कृतिक मिशन एडवाइजर सतेन्द्र कौर पन्नू ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता एवं अनुकरणीय व्यक्त्तिव कमला शर्मा को शिक्षा, स्वच्छता व समाजसेवा में रचनात्मक कार्य कर महिलाओं को प्रेरित करने पर यह पुरूस्कार दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में सम्मेलन के इन्टरनेशनल संयोजक महावीर प्रसाद टोरड़ी द्वारा नेपाल सरकार के उपराष्ट्रपति का आर्शीवाद पत्र भेंट किया जायेगा तथा कर्मयोगी मुनि नीरज मुम्बई एवं समरसता पीठाधीम्बर आचार्य महामण्डलेश्वर प्रकाशानन्द, राष्ट्रीय अध्यक्ष, सनातन धर्म रक्षा परिषद शॉल एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित करेंगे। समारोह के पश्चात पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवीसिंह पाटिल, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, मेनका गांधी के साथ शिष्टाचार भेंट भी होगी।