
बीती रात पुलिस ने नया बास स्थित घोड़ेला टावर में चल रहे हुक्का बार पर कार्यवाही करते हुए दो जनों को गिरफ्तार कर मौके से सामान जब्त किया है। थाना प्रभारी सीआई सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार एसआई राकेश सांखला के नेतृत्व में कार्यवाही की गई। हुक्का बार से दो संचालकों को गिरफ्तार किया गया तथा तीन हुक्के, तीन चिलम, 14 फ्लेवर्ड पैकेट व नौ डिब्बे बरामद किए गये तथा संचालक शाहिद व हसार खां को गिरफ्तार किया गया है। सीआई ने बताया कि हुक्का बार को लेकर पड़ौसियों व अभिभावकों की शिकायत थी।