मिरेकल एकेडमी में डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। मिरेकल सोसायटी के सचिव दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष अमरदीप शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेन्द्र भागवानी, सुनीता शर्मा ने मां दूर्गा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मनीषा सोनी एण्ड पार्टी ने डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी।
जिसमें दिया शर्मा, हार्दिका रिणवां, पूजा चोटिया शामिल थी। गरबा नृत्य में शिवानी एण्ड पार्टी ने दी, जिसमें मनीषा मोयल, आरती सोनी, अंजली सामरिया, सरोज मेघवाल, गरिमा चोटिया शामिल थे। सचिव दीपक शर्मा ने आभार व्यक्त किया। संचालन मिरेकल एकेडमी की शिक्षिका चन्द्रकला जांगीड़ व पूजा चोटिया ने किया।