न्यायिक अधिकारियों के आवासों के लिए बुधवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश अयूब खान ने शिलान्यास किया। पं. बृजमोहन सुरोलिया द्वारा गणेश व वास्तु पूजा करवाई गई। जिला जज अयूब खान, एडीजे रामपाल जाट व न्यायिक मजिस्टे्रट विनय कुमार सोलंकी ने पूजा की तथा जिला जज ने शिलापट्ट का अनावरण किया। इस अवसर पर रीडर विमल कुमार मिश्रा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एड. अशोक कुमार पारीक, एड. कुम्भाराम आर्य, रामसिंह, मो. मौलानी, अमरसिंह, मो. दयान, सलीम खान उपस्थित थे।
जिला जज अयूब खान ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों के दो आवासों का निर्माण किया जायेगा, जिनकी लागत करीब 95 लाख रूपये है तथा आठ महीने में निर्माण पूरा होना है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के जेईएन नन्दलाल ने बताया कि सरदारशहर की धीरज कंस्ट्रक्शन कम्पनी के संदीप पींचा आवासीय भवनों का निर्माण करेंगे।