डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने सम्भाला पीएमओ का पदभार

राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में डॉ. नरेन्द्रसिंह राठौड़ ने गुरूवार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। महन्त स्वामी कानपुरी जी महाराज, गाड़ोदा धाम के महन्त महावीर जती जी महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामवतार शर्मा, रामनारायण प्रजापत, बजरंगलाल सैन, मरूदेश संस्थान के अध्यक्ष डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा, क्षत्रपालसिंह, विक्रमसिंह राठौड़, मुकुल मिश्रा, मदनलाल सोनी, राजकुमार गिडिय़ा, शंकर स्वामी, राजेन्द्रसिंह लादडिय़ा सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. एन.के. प्रधान, डॉ. मैनपालसिंह, डॉ. अनिल कुमावत, डॉ. अशोक यादव, डॉ. महेश महला, डॉ. केशरसिंह राठौड़, डॉ. अंकित दाधीच, डॉ. लक्ष्मी डारा, डॉ. राजेन्द्र टण्डन, नर्सिंग अधीक्षक छोटूराम, रेडियोग्राफर राजवीर प्रजापत, नारायण प्रसाद सैन, रामप्रसाद माली, तारा महरिया, सी.पी. स्वामी, अशोक सैनी, छगनसिंह ढ़ाका, मनोहरलाल सोनी, प्रकाश पारीक, महेश ओझा सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित था। संचालन राजेश गौड़ ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here