
पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयन्ति विकलांग कल्याण समिति द्वारा तहसील कार्यालय परिसर में मनाई गई। हाजी शम्सूद्दीन स्नेही की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रामकिशन सियोता, असगर अली, पार्षद श्रीराम भामा, कांग्रेस नेता फारूक भुट्टा विशिष्ट अतिथि थे।
अतिथियों द्वारा डॉ. कलाम के चित्र पर तिरंगी माला पहना कर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर किसान नेता इलियास खान, आसिफ राईन, एड. तिलोकचंद मेघवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इसके पश्चात राजूराम कड़वासरा,श्यामसुन्दर शर्मा, नानूसिंह नरूका, साबिर खां, जितेन्द्र कुमार, बंशीलाल जांगीड़, लक्ष्मण, राहुल भार्गव, प्रकाश, संदीप, राजूराम ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विकलांग पेंशन तीन हजार रूपये करने की मांग की। संचालन विजयपाल श्योराण ने किया।