रिलायंस का टॉवर लगाने का विरोध

कस्बे के वार्ड नं. 06 में लगने वाले रिलायंस जिओ के टावर को नहीं लगाने की मांग को लेकर मौहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि नलिया बास में डी.डी. स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल के पास रिलायंस जिओ का टावर स्थापित किया जाना है, जिसकी नगरपरिषद द्वारा स्वीकृति भी दी जा चूकी है। ज्ञापन में बताया गया है कि टॉवर लगने से फैलने वाले रेडियशन से मौहल्लेवासियों को बिमारियों और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ज्ञापन में बताया गया है कि टॉवर अत्यधिक बस्ती एवं तीन-चार स्कूलों के मध्य स्थापित होना है। ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में पार्षद अमित मारोठिया, प्रेमसुख सैनी, बजरंग तंवर, कपिल शर्मा, कमल शर्मा, शंकरलाल शर्मा सहित अनेक मौहल्लेवासी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here