भ्रमण दल का किया सम्मान

जाट समाज द्वारा जाट भवन में समाज की प्रतिभाशाली बालक-बालिकाओं के साथ तेजा फाउण्डेशन जयपुर के प्रशिक्षक दल का अभिनन्दन किया गया। पीथाराम ज्याणी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण दल तेजा फाउण्डेशन के कॉ चैयरमैन प्रो. डी.सी. सारण के संयोजन में पद्मश्री देवेन्द्र झाझडिय़ा के पिता रामसिंह झाझडिय़ा, जाट कीर्ति संस्थान के लक्ष्मण मेहला, डॉ. सत्यनारायण झाझडिय़ा, रामेश्वर मूण्ड, दौलतराम सारण, महेन्द्रसिंह, महेन्द्र लाम्बा, रामस्वरूप चौधरी, प्रदीप कागट, प्रमोद ओलनिया, राजेश झाझडिय़ा सहित विषय विशेषज्ञों की टीम व 80 छात्र-छात्राऐं शामिल थी, जिनका सम्मान पीथाराम गुलेरिया के नेतृत्व में पूर्व पार्षद टीकमचन्द मण्डा, हनुमानमल चन्देलिया, छोटूराम खीचड़, हरिसिंह जानू, भीमसिंह आर्य, लालचन्द बिजारणियां, भागीरथ बिजारणियां, अशोक जाखड़, रणजीत भींचर, मदन गुलेरिया, कानाराम गुलेरिया, दीपक भास्कर, गणेश बीरड़ा, नेमीचन्द सारण, प्रेम बिजारणियां, शिवपाल थालौड़, रघुवीरसिंह ढ़ाका, अमरचन्द राव, आदूराम बिजारणियां, एड. बनवारीलाल खीचड़, मेघाराम लोरां ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here