घरवाले सोते रह गये और चोरी हो गई

शहर के होली धोरा मौहल्ले में घर वाले सोते रह गये और चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। होली धोरा में राजू पुत्र मटरू काजी के घर पर बुधवार रात को चोरों ने नगदी और सोने के जेवरात चुरा लिए। जिसका पता घर वालों को गुरूवार सुबह उठने के बाद पड़ौसियों के बताने पर चला। इरफाना पत्नी राजू काजी ने बताया कि उन्होने होली धोरा में यह नया मकान बनवाया है, जिसमें आठ दिन पहले ही रहना शुरू किया है। बुधवार रात को मैं और मेरे पति कूलर चला कर कमरे में सो गये।

गुरूवार सुबह पड़ौसी अकबर ने आकर बताया कि आपकी आलमारी पीछे खेजड़ी और कीकर के पेड़ों के पास पड़ी हुई है, तब हमने वहां जा कर उसे देखा और आलमारी को उठा कर घर ले आये। हमारे सोने के दौरान ही अज्ञात चोर आलमारी को उठा कर ले गये थे। आलमारी में से तीन सौ रियाल तथा दस हजार रूपये नगदी और एक जोड़ी कान के झूमर चुरा कर ले गये। सूचना मिलने पर कांस्टेबल महावीर एवं पार्षद इकबाल खान मौके पर पंहूचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here