दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा श्री देवसागर सिंघी जैन मन्दिर ट्रस्ट के सौजन्य से राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय में 200 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किये गये। मन्दिर ट्रस्टी विजयराज सिंघी, रणजीतसिंह सिंघी तथा धनपत सिंघी के सहयोग से आयोजित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान प्रभुदयाल स्वामी ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि समाजसेविका कमला सिंघी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से मनोयोग से शिक्षा प्राप्त कर लक्ष्य अर्जित करने का आह्वान किया।
क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभुमि को रेखांकित करते हुए बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय जाजोदिया उ.मा. विद्यालय, राजकीय भराडिय़ा माध्यमिक विद्यालय, बाल्मिकी बस्ती, राजकीय उ.प्रा. दुलियां, संस्कृत व बजाज तथा ग्रामीण क्षेत्र धां, राजकीय प्रा. विद्यालय संख्या एक के निहायत जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल बैग्स उपलब्ध करवाये गये। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी सविता सिंघी, हाजी मोहम्मद, अशोक सिंघी, हेमन्त सिंघी, प्रकाश गौड़, एलआईसी के शाखा प्रबंधक अनिल कुमार झाझडिय़ा, मंचस्थ थे। क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोडिय़ा की प्रेरणा से आयोजित कार्यक्रम में योगेन्द्र भोजक, शेरसिंह वर्मा, धर्मसिंह मीणा, चन्द्रभान सोनी, दीपा पारीक, कृष्णा शर्मा ने माला पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। संचालन नरेन्द्रसिंह भाटी ने किया।