
सुजानगढ़ पुलिस ने चोरी के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है। सीआई मुश्ताक खान ने बताया कि गोरधन जाखड़ ने 23 सितम्बर को रिपोर्ट दी कि 21 सितम्बर को उसके घर में घुस कर अज्ञात व्यक्ति सुटकेस चोरी कर ले गया, जिसमें सोने चांदी के जेवरात तथा 25 हजार रूपये नगद थे। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने 21 सितम्बर को ही सब इंस्पेक्टर डॉ. महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया, जिसमें कांस्टेबल महावीर, दौलाराम शामिल थे।
जिनका साइबर एक्सपर्ट सुरेन्द्र ने सहयोग किया। आरोपी गोरधन के घर चोरी करने के साथ ही पास के दो घरों से तीन मोबाइल भी चुरा ले गया था, जिनमें से एक मोबाइल चालू था। चोरी गये मोबाइल के आधार पर आरोपी की लोकेशन जोधपुर आई। उसके पश्चात आरोपी के जोधपुर से रवाना होकर जयपुर जाने की जानकारी मिली। जिस पर पुलिस टीम ने साइबर एक्सपर्ट की मदद से लोकेशन पर नजर रखते हुए सुजानगढ़ से रवाना हुई। जिस पर बगरू टोल नाके पर रोड़वेज बस में एक संदिग्ध युवक मिला। जिसे वहां से दस्तयाब कर सुजानगढ़ लाया गया। सुजानगढ़ लाने के बाद पुछताछ करने पर आरोपी राजवीर पुत्र लालाराम नायक उम्र 20 वर्ष निवासी भौजलाई ने गोरधन जाखड़ के घर के साथ ही तीन जुन को बॉम्बे बीकानेर ट्रांसपोर्ट के गोदाम से कपड़े की चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया।
छुट्टी कैंसिल कर ड्यूटी पर आया था महावीर
चोरी के आरोपी के पास चोरी के तीन मोबाइलों में से एक के चालू होने की जानकारी मिलने पर अपने ससुराल गांव जुराठड़ा तहसील पलसाना जिला सीकर जा रहे कांस्टेबल महावीर ने सीआई मुश्ताक खां के आग्रह पर अपनी छुट्टी कैंसिल कर लोकेशन ट्रैस करने सहित आरोपी की गिरफ्तारी तक की पूरी कार्यवाही को बड़ी ही सुझबुझ के साथ अंजाम दिया। इससे पहले भी इस महीने में दो बार में पकड़े गये आठ चैन स्नेचरों को पकडऩे में भी महावीर ने अहम भुमिका निभाई थी।