अपने आप में एक प्रशिक्षण शाला है खेल का मैदान – प्रो. दिलीपसिंह

राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर जिला स्तरीय राजकीय महाविद्यालय अर्जुन -दृष्टि खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय चूरू के प्राचार्य प्रो. दिलीपसिंह ने कहा कि खेल को खेल की स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना से खेलने वाले युवक अपने जीवन को अनुशासित रूप से जीने का आनन्द लेते हैं।

खेल का मैदान अपने आप में एक प्रशिक्षण शाला है। खेल के दौरान खिलाड़ी अनुशासन, सहकार, समन्वय, निर्णयन शक्ति तथा आज्ञा पालन की भावना के साथ नेतृत्व के गुणों का विकास कर अपने जीवन को सफल बनाता है। आयोजन सचिव नेमीचंद शर्मा ने बताया कि जिले के समस्त राजकीय महाविद्यालयों के खिलाडिय़ों के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में सुजानगढ़ के अलावा चूरू, तारानगर, सरदारशहर, रतनगढ़ की टीमों ने सहभागिता की।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में सोमवार को वॉलीबॉल, टेबल टेनिस तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताऐं सम्पन्न हुई। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में लोहिया कॉलेज चूरू ने राजकीय महाविद्यालय तारानगर को पराजित किया, वहीं टेबल टेनिस के मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ की टीम ने लोहिया कॉलेज चूरू को परास्त किया तथा बैडमिंटन मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय रतनगढ़ ने राजकीय महाविद्यालय सुजानगढ़ को हराया। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. शशिकान्त गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. गजादान चारण ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here