मालासी में शुरू हुई खेल प्रतियोगिता

संस्कृत सम्भागीय 14 वर्षिय छात्र वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन निकटवर्ती गांव मालासी के सरदार पटेल शिक्षण संस्थान उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में हुआ। सम्भागीय शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, पर्यवेक्षक सत्यनारायण महर्षि, सरपंच राजपाल कुल्हरी, विश्वजीत कस्वां ने प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर करणीसिंह राठौड़, हिम्मतसिंह राठौड़, ताराचंद दैया, झाबरमल दैया, सुल्तानसिंह फौजी मंचासीन थे। प्रतियोगिता में निर्णायक संत कुमार शर्मा व एसडीआई पवन शर्मा भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में आये हुए छात्रों एवं दल प्रभारियों के लिए खाने आदि की व्यवस्थाऐं दानदाताओं द्वारा की गई। विश्वजीत कस्वा द्वारा 11 हजार रूपये नगद दिये गये तथा फलाहार की व्यवस्था की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here