युवा स्वर्णकार संस्था राजस्थान द्वारा जयपुर में एसडीपी डोनर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अनेक एसडीपी डोनर और रक्तदाताओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रक्तदान और पीडि़त मानवता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुजानगढ़ के श्यामसुन्दर स्वर्णकार का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सोनी अस्पताल के चेयरमैन डॉ विमल राय सोनी, विशिष्ट अतिथि राजस्थान अस्पताल के चेयरमैन डॉ एस.एस. अग्रवाल, सीता देवी अस्पताल के चेयरमैन डॉ उत्तम सोनी, प्रेमलता महिला अस्पताल के चेयरमैन डॉ बजरंग सोनी, महात्मा गांधी अस्पताल के डॉ आर.एस. जायसवाल आदि ने रक्दाताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष नितेश जालु, महामंत्री श्याम सुन्दर जोड़ा, कोषाध्यक्ष राकेश सुनालिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।