सांसद ने किया केन्द्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार

सांसद राहूल कस्वां ने शुक्रवार को शहर के वरिष्ठ जनों से मुलाकात कर केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया। सांसद कस्वां ने धारा 370, तीन तलाक सहित केन्द्र की मोदी सरकार के 100 दिनों में किये गये बड़े कामों और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी।

सेवानिवृत प्राचार्य सुरजाराम डाबरिया के आवास पर डाबरिया एवं उनकी धर्मपत्नी जसोदादेवी तथा पुत्र रणजीत डाबरिया सहित वहां पर उपस्थित जनों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। यह मोदी सरकार की सफलता ही है कि आज पूरी दुनिया भारत की बात को बड़े ध्यान से सुनती भी है और मानती भी है। कस्वां ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में चुल्हे के धुंए से महिलाओं को निजात दिलाते हुए उज्जवला योजना के तहत घर-घर गैस कनेक्शन दिये।

इस बार पानी के महत्व को समझते हुए अलग से जलशक्ति मंत्रालय का गठन किया तथा चूरू सहित देश के 256 जिलों का चयन कर उनमें जल स्तर को ऊंचा उठाने के साथ ही जल संरक्षण के पुराने स्त्रोतों को पुर्नजीवित करने की दिशा में काम करना शुरू किया है, जिसका लाभ हम सभी को मिलेगा। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी, पार्षद गणेश मण्डावरिया थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here