
राज्य सरकार के आदेशानुसार निकवटर्ती ग्राम पंचायत गोपालपुरा में ग्रामोत्थान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए विकास अधिकारी किशोर कुमार ने कहा कि गोपालपुरा ताल छापर एवं प्राकृतिक पहाडिय़ों से घिरा हुआ गांव है, इसलिए यहां के निवासियों को पट्टा बनाना चाहिए, जो भविष्य में उनके काम आ सके। सरपंच सविता राठी ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को लड़ाई झगड़ों से बचाने के लिए पट्टा अवश्य बनाना चाहिए।
शिविर में 100 श्रमदिवस पूर्ण करने पर 66 नरेगा श्रमिकों के सर्टिफिकेट, 22 जॉब कार्ड तथा 35 पट्टों, 55 पीपीओ, 18 वृद्धावस्था पेंशन का वितरण किया गया। राठी ने बताया कि शिविर में चारगाह विकास, मॉडल तालाब, श्मसान एवं कब्रिस्तान विकास, सड़क मय नाली निर्माण आदि कार्यों की समीक्षा की गई।
शिविर में अम्बेडकर भवन एवं आंगनबाड़ी भवन बनाने के लिए भी पट्टों के प्रस्ताव लिए गये। पंचायत समिति प्रसार अधिकारी ठाकुरमल व मोहनराम ने योजनाओं की जानकारी दी। पूर्व सरपंच रूपाराम खीचड़, झूमलमल सारण, पंच डाली बाई, पूसाराम प्रजापत, भागीरथ मेघवाल, तिलोकाराम, मनोहर नाई, सुवा कंवर, पांचू मेघवाल, सन्तोष शर्मा सहित अनेक ग्रामीणजन उपस्थित थे।