काबिना मंत्री ने किया रॉयल इनफिल्ड के शोरूम का शुभारम्भ

सालासर रोड़ पर कृषि उपज मण्डी के सामने रॉयल इनफिल्ड के शोरूम चूरू बालाजी मोटर्स प्रा.लि. का शुभारम्भ विगत दिवस सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर पूर्व कैप्टन भंवरू खां, एडीसीपी अरशद खान, ब्लॉक अध्यक्ष सविता राठी, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, प्रधान गणेश ढ़ाका, उपप्रधान दीवानसिंह भानीसरिया, इदरीश गौरी, प्रदीप तोदी, अमित मारोठिया, छात्र संघ अध्यक्ष अनुज पारीक विशिष्ट अतिथि थे। होली धोरा कायमखानी कमेटी के सदर व पार्षद इकबाल खान ने काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल का साफा बांध कर व माला पहना कर स्वागत किया। लियाकत खान, हुसैन खान, असलम खान, रूस्तम खान, बशीर खान, युनूस खान, इकबाल खान, असलम खान, फरीद खान ने अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया। स्वागत भाषण पार्षद व सदर इकबाल खान ने दिया। कम्पनी के प्रतिनिधि सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि शोरूम में रॉयल इनफिल्ड की सभी प्रकार की बाईक अब सुजानगढ़ में ही मिलने लगेगी। उपभोक्ताओं को अब चूरू नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मो. सफी, धर्मेन्द्र कीलका सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here