प्रजापति समाज भवन में भंवरलाल तूनवाल की अध्यक्षता में आयोजित प्रजापति प्रतिभा सम्मान समारोह में 260 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। रतनलाल, शिवप्रसाद, विजयकुमार ढुंढ़ाड़ा के आर्थिक सौजन्य से आयोजित समारोह में भानीराम होदकासिया मुख्य अतिथी तथा भंवरलाल रेवाडिय़ा विशिष्ट अतिथि थे।
समारोह में शिक्षा के साथ ही खेल कूद, सांस्कृतिक, सरकारी सेवाओं में नवचयनित तथा एक सेवानिवृत कर्मचारी का सम्मान किया गया। भामाशाह ने आभार व्यक्त किया। अंतिम चरण में सेवा संघ के पदाधिकारियों के चुनाव हुए जिसमें हरसुखराय बासनीवाल अध्यक्ष, सचिव गणेश रेवाडिय़ा को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। संचालन बजरंग रेवाडिय़ा ने किया।