
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सेवा सप्ताह के तहत जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में श्री कृष्ण गौ सेवा समिति में गायों को गुड़ खिलाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत में देश के सभी वर्गों में बदलाव लाने वाले बड़े-बड़े फैसले किये हैं, जिनका आम जनमानस पर गहरा असर है। माटोलिया ने कहा कि केन्द्र सरकार ने तीन तलाक कानून, जम्मू कश्मीर में धारा 370 व 35 ए को हटाने सहित ऐसे अनेक बड़े निर्णय किये हैं, जो देश को एक नई दशा और दिशा की ओर ले जायेंगे।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुषमा रांकावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष किरण सोनी, नगर मंत्री अलका पारीक, शांति सोनी, लक्ष्मी सामरिया, संतोष जांगीड़, मंजू प्रजापत, गुलाबदेवी प्रजापत, नोरतन राजपूत, जयप्रकाश पारीक सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।