निकटवर्ती गांव गुलेरिया में पोल्ट्री फार्म हाऊस खुलने की सम्भावना पर ग्रामिणों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर पोल्ट्री फार्म हाऊस को खोलने से रोकने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि पोल्ट्री फार्म हाऊस नियमों की विरूद्ध अनुसूचित जाति बाहुल्य बस्ती में खोलने की कोशिश की जा रही है। खोले जाने वाले मुर्गी फार्म हाऊस के पास ही लाइसेन्सशुदा आरएस वाटर सप्लाई प्लांट है तथा घरों में बरसाती पानी भण्डारण के खुले होद हैं।
ज्ञापन में बताया गया है कि पोल्ट्री फार्म हाऊस संचालक द्वारा गैर कानूनी तरीके से बिजली लेने की कोशिश की जा रही है तथा सरकारी नियमों एवं दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। किसान नेता रामनारायण रूलाणियां एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में कमल गुर्जर, भंवरीदेवी, जसोदा, बाबूदेवी, सांवरमल माली, बनवारी, गोमतीदेवी, राजूदेवी, सोवटीदेवी, संतोष देवी, सुनीता देवी, बालूराम, कोजाराम, श्रवणराम सहित अनेक ग्रामिण शामिल थे।