कुण्ड से पानी निकालते समय पैर फिसलने के कारण कुण्ड में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश पुत्र श्यामसुन्दर शर्मा निवासी आदर्श कॉलोनी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि मेरी बहिन किरण देवी पत्नी राजकुमार शर्मा निवासी सुजानगढ़ आठ सितम्बर रविवार ननिहाल गांव कोलिया गई थी, पीछे मेरी भांजी भावना उम्र 15 वर्ष घर पर अकेली ही थी। शाम साढ़े छ: बजे जब मेरी बहिन गांव से वापस आई, दरवाजा खटखटाया, तो भावना ने नहीं खोला।
इस पर पड़ौसियों को बुला कर गेट के ऊपर से अन्दर प्रवेश करवा कर दरवाजा खोल कर अन्दर जाकर तलाश करने पर भावना कुण्ड में पड़ी हुई मिली। रिपोर्ट में सम्भावना व्यक्त की गई है कि पानी निकालते समय पैर फिसलने के कारण वह कुण्ड में गिर गई थी। पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर लाश परिजनों को सौंप दी।