सोमवार को नगरपरिषद द्वारा पॉलिथीन थैलियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अभियान की जानकारी मिलते ही व्यापारी थैलियों को इधर-उधर करने में जुट गये। सफाई निरीक्षक कलजीतसिंह के नेतृत्व में जमादार पुखराज, नवरतन, मुन्नालाल, नथमल, अनिल, शिवभगवान आदि ने लाडनूं बस स्टैण्ड, गांधी चौक और सब्जी मण्डी में कार्यवाही करते हुए 17 किलो पॉलीथीन की थैलियां जब्त की तथा 4100 रूपये का जुर्माना वसूला। पिछले कुछ समय से लगातार सक्रिय नगरपरिषद द्वारा अतिक्रमण, बिना अनुमति होर्डिंग और पॉलीथीन थैलियों के विरूद्ध अभियान चलाया गया है।