पद्मश्री सेठिया की मूर्ति लगवाने की मांग

पद्मश्री व राजस्थान रत्न कन्हैयालाल सेठिया की प्रतिमा लगाने की मांग को लेकर भाजपाईयों ने आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में लाडनूं पुलिया पर महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की मूर्ति लगवा कर सौंदर्यकरण करने तथा उनके घर के मार्ग का नाम कन्हैयालाल सेठिया मार्ग करने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौंपने आये प्रतिनिधि मण्डल में वैद्य भंवरलाल शर्मा, विजय चौहान, एड. मनीष दाधीच, गणेश मण्डावरिया, रिछपाल बिजारणियां, कमल दाधीच, दीपेन्द्र सिंह राठौड़, महावीरसिंह परावा, राकेशसिंह, एड. प्रियांशु लड़ा, अमित पारीक, दीपक, रेवन्तमल पंवार, विजय मोदी, दीपक सुंगत, विश्वदीपक काछवाल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here