
भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेन्द्र गुर्जर ने रेल मंत्री पीयूष गोयल व सांसद राहूल कस्वां को पत्र प्रेषित कर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है। पत्र में गुर्जर ने लिखा है कि शहर के बीच से निकलने वाली रेलवे लाईन नगर को दो भागों में बांटती है। जिसके एक ओर सब्जी मण्डी, अस्पताल, मुख्य बाजार, प्रशासनिक कार्यालय, न्यायालय, बस स्टैण्ड सहित सभी प्रशासनिक कार्यालय हैं और 70 प्रतिशत शहर है तथा दूसरी ओर मेगा हाईवे तथा पुलिस थाना है।
ऐसे में हाईवे पर हादसा होने की स्थिति में ना तो एम्बूलैंस समय पर पंहूच पाती है और ना ही घायल को समय पर उपचार उपलब्ध हो पाता है। जिसके कारण घायल की जान का खतरा बना रहता है। इसके अलावा शहर में किसी प्रकार की कोई वारदात होने पर पुलिस समय पर नहीं पंहूच पाती है। दोनो ही उदाहरणों में समय पर नहीं पंहूच पाने का एक ही कारण है और वह है शहर के बीच गुजरने वाली रेलवे लाईन तथा उस पर बने आधा दर्जन रेलवे फाटक, जो दिन भर में 20 से 25 सवारी एवं मालगाडिय़ों के गुजरने के कारण पूरे दिन में करीब सात से आठ घंटे तक बंद रहते हैं, जिसकी वजह से आमजन को परेशान होना पड़ता है। गुर्जर ने रतनगढ़ रोड़ पर स्थित रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज बनवाने की मांग की है।