मोर्हरम के त्यौंहार को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सुजानगढ़ में पैदल मार्च किया। एसपी ने बस स्टैण्ड से पैदल ही रवाना होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए ईदगाह मस्जिद तक पैदल मार्च करते हुए मोहर्रम को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी के पैदल मार्च से आम जन में कौतुहल पैदा हो गया और लोग उन्हे देखने लग गये।
एसपी ने बताया कि मोहर्रम के त्यौंहार पर निकलने वाले ताजियों के रास्तों का अवलोकन करने के साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। इस दौरान एएसपी सीताराम माहिच, सीआई मुश्ताक खान साथ थे।