
वर्तमान समय में जब खर्चीली शादियों का दौर चल रहा है, दिखावे के लिए लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं, ऐसे में बिना खर्चे की शादी सुनने में अटपटी जरूर लगती है। परन्तु ऐसी ही एक शादी गत दिवस शहर के होली धोरा मौहल्ले के महफूज खान की बेटी अनिशा की रतनगढ़ निवासी मरहूम अल्लादीन खां के बेटे मौसिम खान के साथ सम्पन्न हुई। इस शादी में ना तो बैण्ड बाजा था और ना ही डी.जे. का शोर था और ना ही आतिशबाजी के धमाके और पर्यावरण को प्रदूषित करने वाला धुंआ।
सादगी पूर्वक सम्पन्न हुई इस शादी में सलाम, समटूणी सहित अन्य रस्में बिना किसी लेन-देन के सम्पन्न हुई। पार्षद व सदर कायमखानी समाज इकबाल खान ने बताया कि मात्र एक रूपया नारियल लेकर यह निकाह सम्पन्न हुआ है। इस शादी में अयूब खां, इकबाल खान, मनसब खा, मुश्ताक खान, बाबू खां, सैजू खां, सिकन्दर खां, इमरान खां, सतार खां, अमजद खां, भंवरू खां सहित अनेक गणमान्यजन शामिल हुए।