राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ति के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों के तहत शनिवार को ब्लॉक स्तरीय प्रभात फेरी निकाली गई। पी.सी.बी. स्कूल से रवाना हुई रैली को उपखण्ड अधिकारी रतनकुमार स्वामी ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। ब्लॉक रिसोर्स पर्सन बलदेव ढ़ाका ने बताया कि पीसीबी, जाजोदिया, नागरिक परिषद, तेलियान, करवा, कनोई, भीमसरिया, गांधी बस्ती, भराडिय़ा आदि स्कूलों के छात्र-छात्राऐं रैली में शामिल हुए। प्रत्येक विद्यालय के तीन-तीन विद्यार्थी महात्मा गांधी की वेश भूषा में चल रहे थे। रैली में ईसीबीइओ ओमप्रकाश देवठिया, प्रधानाचार्या सुनीता पूनियां, रामेश्वर लाल खीचड़, इकबाल खान, जगमोहन सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र शामिल थे। पीसीबी स्कूल से रवाना हुई रैली नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए गांधी चौक पंहूच कर विसर्जित हो गई।