
प्रदेश में नई सरकार बने आठ महीने से अधिक का समय बीत गया है, लेकिन अधिकारियों के जेहन में आज भी पुराने जनप्रतिनिधि बसे हुए हैं, तभी सरकारी कागजों पर आज भी पिछली सरकार के विधायकों के नाम लिखे जा रहे हैं। हुआ युं कि सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर के राजकीय प्रेमसुख भीमसरिया बालिका उ.मा. विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर टीन शेड निर्माण के लिए ढ़ाई लाख एवं राजकीय जाजोदिया उ.मा. विद्यालय में खेल मैदान में ट्रैक निर्माण के लिए चार लाख इस तरह कुल साढ़े 6 लाख रूपये वित्तीय वर्ष 2018-19 में स्वीकृत हुए थे, जिन्हे निरस्त कर नये वित्तीय वर्ष 2019-20 में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इसमें खास बात यह है कि जिला परिषद चूरू द्वारा पुरानी स्वीकृति को निरस्त करने और नई स्वीकृति जारी करने के आदेश एक ही दिन यानि की चार सितम्बर 2019 को जारी हुए हैं, इसमें जो निरस्ती आदेश हैं, जिसकी सूचना पूर्व विधायक खेमाराम को विधायक के नाम से सम्बोधित कर दी गई है। जिला परिषद के निरस्ती आदेश के अनुसार खेमाराम मेघवाल आज भी सुजानगढ़ के विधायक हैं।