
कोलायत के कपिल सरोवर में डूबने से सुजानगढ़ के एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुजानगढ़ से आठ-दस जने एक गाड़ी में सवार होकर रामदेवरा के लिए रवाना हुए थे। रविवार सुबह कोलायत के कपिल सरोवर में नहाने के लिए उतरे, जहां पर संदीप पुत्र कैलाश वाल्मिकी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड नं. 46, सुजानगढ़ डूब गया। युवक के डूबते ही साथ गये लोगों में हाहाकार मच गया और उन्होने प्रशासन को सूचना दी। जिस पर कोलायत प्रशासन ने गोताखोरों की मदद से करीब डेढ़ घंटे बाद युवक के शव को सरोवर से बाहर निकाला। कोलायत पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल दिनेशचन्द्र ने बताया कि ओमप्रकाश पुत्र मालूराम हरिजन निवासी वार्ड नं. 36 हरिजन बस्ती सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी। जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। ज्ञात रहे कि मृतक संदीप की अभी कुछ ही महीनों पहले नगरपरिषद द्वारा की गई सफाई कर्मचारियों की भर्ती में सफाई कर्मी के पद पर नियुक्ति हुई थी। संदीप के पिता मजदूरी करके अपना परिवार पाल रहे हैं।