स्थानीय पुलिस ने मंगलवार रात्रि को एक रेस्टोरेन्ट से अवैद्य शराब बरामद कर रेस्टोरेन्ट संचालक को गिरफ्तार किया है। चुरू एसपी व थानाप्रभारी के निर्देशन पर अवैद्य शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एएसआई बलवीर सिंह ने गश्त के दौरान सालासर रोड़ से हिन्दुस्तान रेस्टोरेन्ट से 42 बीयर व 12 अंग्रेजी शराब के पव्वे बरामद कर होटल संचालक दीनदयाल तंवर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी दीनदयाल को न्यायालय में पेश किया, न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।