नगरपरिषद के तत्वाधान में श्री भंवरलाल काला बाल मन्दिर विद्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत चित्रकला, निबन्ध व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जल संरक्षण, जल संचयन व वृक्षारोपण विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय के तीन सौ विद्यार्थियों ने भाग लिया। आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि पर्यावरण व प्रकृति के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाने व जल शक्ति संरक्षण के सम्बन्ध में नई पीढ़ी को सचेत करने के उद्देश्य से आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने किया।
एसडीएम स्वामी ने जीवन के लिए जल को महत्वपूर्ण घटक बताते हुए इसके संरक्षण व संचयन पर जोर दिया। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा ने इसे उपयोगी नवाचार बताया। विधालय की निदेशिका श्वेता जैन ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में सुनीता रावतानी व अनिल सैनी निर्णायक थे। संचालन सहायक अभियन्ता दिलीपसिंह ने किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम आंचल खत्री, दिलशाद बानो, द्वितीय शाहिद अगवान, ताहिर व तृतीय खुशबू मेजबीन व निखत रहे।
रंगोली प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में अम्बु दल प्रथम, नीर दल द्वितीय, तोय दल तृतीय, वरिष्ठ वर्ग में द्रूम दल प्रथम, विटप दल द्वितीय व वृक्ष दल तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में ताहिर प्रथम, साहिना द्वितीय तथा साहिबा तृतीय रहे। आयोजन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य शिवशरणसिंह, सांस्कृतिक प्रभारी अर्चना सैनिक, मीनाक्षी सोनी, राकेश गुप्ता, चम्पा स्वामी, सीमा सोनी, पिंकी भाटी, राधेश्याम सोनी, साहिन, भाग्यश्री, दीपिका, अनिता स्वामी, मनोज शर्मा, सुनील विश्नोई ने सहयोग किया।