
बीकानेर से आई सीजीएसटी एंजीविजन की टीम ने गांधी चौक स्थित इलेक्ट्रिक सामान की दुकान चॉइस प्लाजा में जांच की कार्यवाही की। सीजीएसटी एंटीविजन की टीम के आने की खबर से व्यापारी चौकन्ने हो गये तथा अपने खातों को दुरूस्त करने में जुट गये। अधीक्षक राजेश वर्मा के नेतृत्व में अधीक्षक पी.सी. सोनी, निरीक्षक गिरधारीलाल भामू, निरीक्षक गणेश माचरा की टीम ने चॉइस प्लाजा में कार्यवाही को अंजाम दिया। टीम ने जीएसटी से सम्बन्धित दस्तावेजों की जांच की, जो देर शाम तक जारी थी। कार्यवाही के लिए अधिकारियों ने मीडिया को किसी भी प्रकार की जानकारी देेने से इंकार कर दिया।